कोरबा। कोरबा में हर दिन छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी हत्या, कभी चोरी तो कभी अन्य अपराधों के चलते शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला उठाईगिरी का सामने आया है, जहां बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस बार नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को अपना शिकार बनाया है।
बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी गई है, जबकि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके।