तिल्दा नेवरा, तिल्दा जनपद पंचायत छैत्र के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में 3 मार्च 2025 दिन सोमवार को दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया शपथ ग्रहण करने के पश्चात मां सरस्वती की विधिवत् पुजा अर्चना करने के उपरांत दीप पज्जवलित कर पुष्प माल्यापर्ण करने के उपरांत अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह सचिव शिव वर्मा के द्वारा विधिवत् शपथ ग्रहण कराया गया साथ ही शपथ ग्रहण में गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिती भी थी वही सरपंच दुलौरीन गौर सिंह धुव्र ने गांव की विकास की प्राथमिकताएं व शासन की योजनाओं का हितग्राहियो को लाभ दिलाना पूरी तरह से कोशिश करेंग व गांव का विकाश कराना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ग्रामवासियों का आभार भी व्यक्त किया।