ओडिया फिल्म जगत मशहूर एक्टर उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) का निधन हो गया है. इस बुरी खबर से परिवार और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है. खबर है कि उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें हालत गंभीर होने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ही उन्हेंने अपनी अंतिम सांसे ली हैं.
ओडिया फिल्म जगत के उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से गंभीर लीवर की बीमारी से जूझ रहे मोहंती की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 20 दिन तक चले लंबे इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और 27 फरवरी की रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिवार में पत्नी और बेटा
बता दें कि उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) के परिवार में उनकी पत्नी अपराजिता मोहंती और बेटा बाबूशन हैं. अपराजिता मोहंती ओडिया सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं. वहीं उनका बेटा बाबूशन भी ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेस एक्टर के रूप में जाना जाता है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “ओडिशा के लोकप्रिय एक्टर उत्तम मोहंती (Uttam Mohanty) के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके जाने से ओडिया फिल्म जगत में एक बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने जो छाप छोड़ी है, वह दर्शकों के दिलों में हमेशा बनी रहेगी.” मुख्यमंत्री द्वारा यह भी अनाउंस किया है कि उत्तम मोहंती का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.