तिल्दा नेवरा तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अल्दा में महा शिवरात्रि का पर्व धुमधाम व हर्षों उल्लास पूर्वक भगवान महादेव माता पार्वती के विवाह स्वरूप महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर रचनात्मक व जनहित कार्य हेतु समर्पित समर्पण समिति द्वारा ग्राम में सुबह रामधुनी करते हुए प्रभात फेरी, तात पश्चात श्री शिव पार्वती मंदिर पे रुद्राभिषेक कर खीर प्रसादी का वितरण किया गया। उक्त पुनीत कार्य में समिति के डांँ. हरिशंकर वर्मा, यश कुमार वर्मा, मोहनलाल वर्मा ,संजय वर्मा ,प्रकाश वर्मा, दुर्गेश वर्मा ,अक्षय साहू, चुनेश वर्मा ,लुकेश साहू, टिकेश यादव, सतीश वर्मा, दिलीप तिवारी, पंकज वर्मा, मनीष वर्मा, जागेश वर्मा व हेम प्रकाश वर्मा आदि का भरपूर सहयोग रहा। ग्राम के प्रबुद्ध वर्गों ने उत्साही युवाओं के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की खूब सराहना की तथा उन्हें उनकी “समर्पण” समिति के सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।