कोड़ेनार पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत के पश्चात विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया

किरन्दुल. नगरीय निकाय निर्वाचन में केसरिया परचम के पश्चात त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोड़ेनार में सरपंच एवं पंच के पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की प्रचण्ड विजय हुई है। निर्वाचन पश्चात मंगलवार को सरपंच मीना मंडावी, पंच तपन दास सहित समस्त विजयी पंचगणों एवं समस्त भाजपा परिवार द्वारा पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करने हेतु भव्य विजय जुलूस निकाला गया, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा, आरती, गुलाल एवं मिष्ठान द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया एवं जमकर आतिशबाजी की गई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यजीत सिँह चौहान एवं मंडल अध्यक्ष किरंदुल विजय सोढ़ी के मार्गदर्शन में दीनानाथ, शैलेन्द्र सिँह, धर्मपाल मिश्रा, आर सी नाहक, मोहित धवन, भावना सक्सेना, खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के राजेंद्र यादव सहित भारतीय जनता पार्टी, भाजयुमो, महिला मोर्चा के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *