बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में अमृत भारत योजना के तहत बड़ा बदलाव हो रहा है। स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 392 करोड़ रुपए की परियोजना चल रही है। जोन के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्टेशन परिसर, निर्माणाधीन पार्किंग और गेट नंबर 1 व 4 का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित स्टेशन के 3डी मॉडल का भी अवलोकन किया।
उन्होंने द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की स्वच्छता और सुविधाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया।पुनर्विकास कार्य के दौरान रिजर्वेशन काउंटर को बंगला यार्ड के पास स्थानांतरित किया जा रहा है। महाप्रबंधक ने इस व्यवस्था का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेशन की सेकंड एंट्री का भी जायजा लिया गया।