रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी सदस्यों को बधाई एवं आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं। यह जीत 140 करोड़ भारत वासियों की जीत है।
चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने “विराट” प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विराट कोहली जी के अद्भुत प्रदर्शन ने पूरे भारत वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ऐतिहासिक विजय के लिए टीम इंडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं।