कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

दुर्ग–टूंडला-दुर्ग कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच प्रावधान।

रायपुर –  रेलवे प्रशासन द्वारा कुंभ मेला जाने वाले ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 08769/08770 दुर्ग–टूंडला-दुर्ग कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 08769 दुर्ग–टूंडला कुम्भ स्पेशल में दिनांक 21 फरवरी 2025 को तथा गाड़ी संख्या 08770 टूंडला-दुर्ग कुम्भ स्पेशल में दिनांक 22 फरवरी 2025 को उपलब्ध रहेगी |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *