कर्नाटक : चिकमंगलुरु में बेंगलुरु के एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामला चिकमंगलुरु तालुक के दसराहल्ली गांव में सामने आया है।
युवती का शव कार में मिला, जबकि युवक का शव पास के पेड़ पर मिला। आशंका है कि युवक ने युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। बेंगलुरु में पंजीकृत एक पीले रंग की प्लेट वाली कार में दो लोग पहुंचे। कार का पंजीकरण KA 03 AD 4628 के रूप में किया गया है। युवती के गले पर गला घोंटने का निशान है। युवक युवती के घूंघट से लटका हुआ मिला। इस तरह मामले को लेकर संशय पैदा हो गया है। ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की है।