इंजीनियर ने रिश्वतखोरी कर बनाई 5 करोड़ की संपत्ति, ACB की रेड से हड़कंप

राजस्थान। एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल अरबपति निकला. जांच एजेंसी ने अब तक मित्तल की कमाई से 205 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और हरियाणा के फ़रीदाबाद स्थित मित्तल के छह ठिकानों से 17 प्लॉट के अलावा 50 लाख रुपया नकद मिले हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो को इनपुट मिला था कि XEN दीपक कुमार मित्तल बेफिक्र होकर रिश्वत लेता है. इस बात की पुष्टि करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने दीपक कुमार मित्तल के ख़िलाफ़ ऑपरेशन बेफिक्र लॉन्च किया. जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो को ये ख़बर मिली कि आज दीपक कुमार के पास घूस के 50 लाख रुपये नगद पहुंचे हैं और वह दो दिन के अंदर जमीनों में निवेश करने वाला है, एसीबी ने इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मार दिया.

XEN के पास अब तक 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति का ख़ुलासा हुआ है. अब उसके तीन बैंक लॉकर्स खोले जाएंगे. यह भी कहा जा रहा है कि अपने रिश्तेदारों के नाम पर इंजीनियर ने भारी बेनामी संपत्ति भी ख़रीदी है. ऐसे में रिश्तेदारों की आय के बारे में भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. आरोपी इंजीनियर का बेटा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एमबीबीएस कर रहा है, तो बेटी राजस्थान के ही चूरू से एमडी कर रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *