भाजपा के चुनाव चिह्न कमल निशान के मुद्रित फ़ार्म भर कर प्रधान मंत्री आवास योजना दिलाये जाने का दे रहे प्रलोभन
बीजापुर :- गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने नगर पालिका परिषद बीजापुर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशियों द्वारा बीजापुर नगर में खुलेआम प्रधानमंत्री आवास योजना के कमल निशान चुनाव चिह्न के मुद्रित फ़ार्म भरवाये जा रहे हैं भाजपा का यह कृत्य सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा के इस कृत्य से बीजापुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर और विधायक विक्रम मंडावी ने रिटर्निंग ऑफ़िसर नगरपालिका बीजापुर को शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा बीजापुर के वार्ड का 07, 12, 09, 02, 01 एवं अन्य वार्डों में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल छाप मुद्रित फार्म भरवाए जा रहे हैं। जोकि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लघंन है। भारतीय जनता पार्टी के इस कृत्य से निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र चुनाव होन सम्भव नहीं है। ऐसे परिस्थिति में स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद की उम्मीदवारी समाप्त किया जाना न्याय हित अति आवश्यक अतः विधिसम्मत उचित कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।