शादी के बंधन में बंधी श्रद्धा, सोशल मीडिया पर छाई दूल्हे संग ये बेहतरीन तस्वीरें

टेलीविज़न जगत के जाने माने लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने मंगलवार को राहुल से शादी कर ली है। अभिनेत्री की शादी की तस्वीरें एवं वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वही बहुत वक़्त से श्रद्धा की शादी की खबरें चर्चाओं में थीं तथा सभी प्रशंसक दूल्हे का चेहरा देखना चाहते थे। अब फाइनली श्रद्धा के दूल्हे की तस्वीर सामने आ गई है।
श्रद्धा ने शादी में मैरून एवं गोल्डन रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उनकी इसी रंग की जूलरी थी जिसमें श्रद्धा बहुत सुन्दर नजर आ रही थीं। श्रद्धा की शादी की तस्वीरें तथा वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तस्वीरों में आप देखेंगे कि अभिनेत्री ने अपनी शादी में बहुत एंजॉय किया।
वही जब श्रद्धा, वरमाला के लिए जाती हैं तो वह राहुल को सबके समक्ष बोलती हैं कि आओ मुझे उठाओ। इसके पश्चात् राहुल उन्हें लेने आते हैं। इतना ही नहीं विदाई में भी श्रद्धा अपने फ्रेंड्स के साथ बहुत मस्ती करती दिखाई दी। वही श्रद्धा और राहुल दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे तथा उनकी ये बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही प्रशंसकों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है, तथा सभी कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *