रायपुर। बजट 2025-26 पर मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ का आने वाला बजट प्रदेश के समग्र विकास को नई दिशा देगा। इसमें मोदी जी की गारंटी, माताओं-बहनों के लिए विशेष योजनाओं और राज्य के पूंजीगत विकास पर जोर दिया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी गुरूवार से 21 मार्च तक आहूत किया गया है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण से सत्र शुरू होगा । रमेन डेका का पहला अभिभाषण देंगे। सत्र में सदन की 17 बैठकें होंगी और होली,शनिवार रविवार मिलाकर 14 दिन अवकाश रहेगा। सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है।सत्र के लिए सदस्य सोमवार से प्रश्न जमा कर सकेंगे।
सत्र में साय सरकार का दूसरा बजट मार्च के पहले सप्ताह में पेश किया जाएगा। इस दौरान 13 मार्च से तीन दिन होलिका रा अवकाश रहेगा। इस सत्र में कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्त में होने की वजह से सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे।वहीं देवेंद्र यादव भी मानसून सत्र से सदन की बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वे बलौदाबाजार हिंसा कांड को लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल में है।
छत्तीसगढ़ का आने वाला बजट प्रदेश के समग्र विकास को नई दिशा देगा। इसमें मोदी जी की गारंटी, माताओं-बहनों के लिए विशेष योजनाओं और राज्य के पूंजीगत विकास पर जोर दिया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। pic.twitter.com/7hyx8dfrOo
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 25, 2025