बालोद- जिले के अर्जुन्दा नगर में सोमवार को देवउठनी एवं तुलसी विवाह के पावन पर्व पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम कारीबदरिया का आयोजन रखा गया था। रात्रि लगभग 1 बजे के बीच विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद चाय पीने के लिए स्टेज से बाहर गए। तभी उन्होंने देखा कि दो लोग शराब के नशे में धूत होकर आपस में झगड़ रहे थे। जिसमें एक ने काफी ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी थी और वह होश में नहीं था। किंतु जब विधायक कुंवर सिंह निषाद ने उन दोनों को झगड़ते हुए देखा तब उनको छुड़ाने के लिए गया। स्थिति को देखते हुए विवाद ज्यादा ना बढ़े करके अर्जुन्दा टीआई को बुलाकर उक्त दोनों लोगो को थाना भिजवाया गया। उक्त घटना को कुछ लोगो के द्वारा सोशल मीडिया में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया हैं। मंगलवार की सुबह उक्त दोनों के परिजन को बुलाकर समझाया गया। उसके पश्चात उनको अपनी गलती का एहसास भी हुआ और वह अपने परिवार के साथ ऐसी दोबारा गलती नहीं करूंगा करके विश्वास दिलाया। साथ ही उनके परिजनों के आग्रह पर विधायक कुँवर सिंह निषाद ने थाना प्रभारी को उनको छोड़ने के लिए कहा। जहां एक बार फिर विधायक के द्वारा मानवता की मिशाल पेश की गई।