हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, पूरा परिवार पहुंचा था अस्पताल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के 6 दिन बाद अब 21 जनवरी यानी मंगलवार को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई. आज दोपहर को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. घर पर हुए जानलेवा हमले के बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें 16 जनवरी तड़के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है.

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब अस्पताल से घर लौट चुके हैं. उन्हें अस्पताल लेने के लिए उनका पूरा परिवार पहुंचा था. एक्ट्रेस और उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर करीना कपूर को भी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है. बता दें हमले की घटना के 6 दिन बाद एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

घर पहुंची थी पुलिस

आज ही के दिन मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया है. ऐसा इसलिए ताकि पूरी घटना को समझा जा सके. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से यह भी जानना चाहा कि आखिर उसने कैसे अभिनेता को निशाने पर लिया था. इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया था कि जिस अंदाज में आरोपी ने अभिनेता पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो पूरे घर के ले-आउट से वाकिफ है.

सैफ के घर से मिले आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बिल्डिंग से मुंबई पुलिस को आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है. ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ ही सीढ़ियों से मिले हैं. घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए आरोपी ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. ये फिंगर प्रिंट्स इस केस में अहम सबूत माने जा रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *