मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ति ने खरसिया विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी अंचल के स्कूली बच्चों को कराया गर्म भोजन

महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्य पहुंचे आदिवासी गांव खम्हार जोबी
शक्ति-शहर सहित पूरे अंचल में सेवा कार्यों एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी करने वाली मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी सदस्यों ने 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के ग्राम-खम्हार जोबी के शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंचकर वहां के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की, इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति की ऊर्जावान अध्यक्ष रीना नरेश गेवाड़ीन के नेतृत्व में सदस्यों ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से भी मुलाकात की, तथा इस दौरान स्कूली बच्चों को गर्म भोजन भी कराया एवं उन्हें खाद्यान्न सामग्रियां तथा अध्ययन अध्यापन से संबंधित सामग्री भी वितरित की, इस दौरान महिला जागृति शाखा सक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाड़ीन ने बताया कि उनकी शाखा द्वारा निरंतर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन देने की दिशा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है, एवं समय-समय पर पूरे वर्ष भर बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तो वही समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, 16 नवंबर को मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महिला जागृति शाखा सक्ति की अध्यक्ष  रीना नरेश गेवाड़ीन, सचिव रितु अग्रवाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष  गुड्डी देवी अग्रवाल,  रिंकू देवी अग्रवाल, सोनल अग्रवाल,  मीनू अग्रवाल,हेमलता,  मीनू अग्रवाल, संगीता खेतान, आशा गोयल,  संगीता,  सीमा,  खुशबू, उषा अग्रवाल, मधु, ममता, हेमू,निशा, पिंकी, मीनू,अंजू, रंजू, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *