भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने सोशल मीडिया में कहा थैंक्यू मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कैबिनेट में आठवें वेतनमान देने हेतु निर्णय लेने पर कहा है कि थैंक्यू मोदी,यह निर्णय लेकर आपने दिल जीत लिया है और सिद्ध कर दिया है कि यह मोदी है जो बिना ढिंढोरा पीटे काम करता है,उन्होंने कर्मचारियों और पेंशनरों की ओर से आभार व्यक्त कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने लगातार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से केन्द्र सरकार के समक्ष मांग की है। आठवें वेतनमान लागू होने से कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा। पेंशनरों के पेंशन और महंगाई राहत में वृद्धि सुनिश्चित होगा। जीवन स्तर बेहतर होगा। आर्थिक सुरक्षा से सामाजिक, पारिवारिक सुरक्षा में सुधार होगा। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आठवें वेतनमान लागू होने के बाद लगभग सभी राज्य सरकार इसे अपने राज्यों में लागू करेगी।

जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी नेता वीरेन्द्र नामदेव,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा, आर एन टाटी, राकेश जैन, आई सी श्रीवास्तव, कसीमुद्दीन, दिनेश उपाध्याय, ओ पी भट्ट, एस के घातोडे, आर डी झाड़ी, एस के कनौजिया , पी एन उड़कुड़े, एस के देहारी, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय,एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,आर जी बोहरे,,कुंती राणा,निकोदियस एक्का, ए के कनेरिया,सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव आदि ने केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतनमान लागू करने की निर्णय पर हर्ष व्यक्त कर स्वागत किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *