नवाचारी शिक्षिका नीरा साहू ने किया जिले का प्रतिनिधित्व किया राज्य की टीएलएम प्रर्दशनी में

सक्ति-छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 2021 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंकित्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि रहे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और अजय माकन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 14 और 15 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ। उल्लेखनीय है कि इस समागम में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अनेक राज्यों के शिक्षाविद् एवं नवाचारी शिक्षक शामिल हुए जो अपने -अपने राज्य में संचालित नवाचारी गतिविधियों से परिचित भी कराएँ, इस राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्देश्य शिक्षा काउन्मुखीकरण कर शिक्षकों को नए विचारों और नवाचार से जोड़ना है,साथ ही छत्तीसगढ़ में किए जा रहे शैक्षणिक कार्याे को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन व अन्य राज्यों के शिक्षकों के नवीन विचारों को अपनाकर शैक्षणिक स्तर को उन्नत व अधिक प्रभावी बनाना है। इस राष्ट्रीय शिक्षा समागम में संकुल सकरेली (बा.) सक्ती विकास खण्ड जिला जांजगीर चाम्पा की नीरा साहू सहा.शिक्षक शा.प्रा.शाला स्टेशन भांठा को राष्ट्रीय स्तर में (TLM) प्रदशर्न करने के लिए SCERT रायपुर में स्थान प्राप्त किया जो कि अपने जिले व विकास खण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व किया व छत्तीसगढ़ की धरोहर तेल की घानी से शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को परिचय भी कराया एवं अपने नवाचारों (TLM) को प्रदर्शित भी किया कार्यक्रम स्टाल में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती मीता मुखर्जी,जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ सभी ने शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *