सीएमओ ने नगर भ्रमण कर सफाई पेयजल और डोर टू डोर कचरा कलेक्‍शन का किया निरीक्षण

नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (छ.ग. शासन) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार नगर पंचायत के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे एवं सफाई प्रभारी महेन्‍द्र कुमार बघेल, जल प्रभारी ईश्‍वर कुमार आर्य, पी.आई.यू. महेन्‍द्र कुमार साहू, प्रभारी लाईनमेन गोविन्‍द लाल उइके ने नगर भ्रमण कर साफ सफाई सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया नगर की साफ सफाई, पेयजल, डोर टू डोर कचरा कलेक्‍शन का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है जिससे स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2024 गार्बेज फ्री सिटी में उच्‍चतम अंक प्राप्‍त किया जा सके डोर टू डोर कचरा कलेक्‍शन करने वाले मिशन क्‍लीन सिटी की स्‍वच्‍छता दीदीयों को 7200 मासिक मानदेय मिल रहा है उनकी आय में बढोतरी के लिए घरो से निकलने वाले सूखे कचरे एवं गिले कचरे से खाद बनाकर बेचकर सभी स्‍वच्‍छता दीदीयों की आय में बढोतरी हुई समस्‍त स्‍वच्‍छता दीदीयों के स्‍वास्‍थ्‍य के सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए इनका हेल्‍थ चेकप हर सप्‍ताह एमएमयू वाहन के माध्‍यम से कराया जाता है टोल फ्रीनंबर निदान 1100 में साफ सफाई पेयजल एवं मूलभूत सुविधाओं की कमियों की शिकायत की जा सकती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *