दार्जिलिंग में छिपा था साहिल सोनवानी, CBI की कार्रवाई CGPSC घोटाले को लेकर जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 23 घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तारियां बढ़ाते हुए आज तीन और चयनित अभ्यर्थियों को विशेष अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर एक द्न की रिमांड पर लिया है। इन्हे आज दोबारा पेश कर सीबीआई पांच दिन की रिमांड पर लेगी। सूत्रों के मुताबिक साहिल सोनवानी दार्जिलिंग में फरारी काट रहा था।

वहीं शशांक और भूमिका गोयल नई दिल्ली से पकड़ा है। इस तरह से अब तक कुल आठ पकड़े जा चुके हैं। इनमें साहिल पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल के साथ शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया। ये दोनों उद्योग पति श्रवण गोयल के बेटे और बहू है। भूमिका कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की पुत्री है। शशांक पूर्व की परीक्षा में चयन के बाद इस समय एसएलआर के पद पर कार्यरत भी है।

शनिवार को पूर्व चेयरमैन सोनवानी के नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए साल 2020 से 2022 के दौरान परीक्षा/साक्षात्कार में टामन सोनवानी के रिश्तेदारों समेत कुछ वीआईपी लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे। भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है। दो दिन में गिरफ्तार पांच लोगों को कल नियमित कोर्ट में पेश कर सीबीआई रिमांड पर लेगी। इस मामले में पूर्व आईएएस के बेटी- बेटा ,बिलासपुर के एक कांग्रेस के नेता का बेटा भी चयनित हुआ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *