लौह नगरी बचेली के रक्तवीर फिरोज नवाब को बिहार दरभंगा में 11 जनवरी को किया जाएगा सम्मान

लौह नगरी बैलाडीला बचेली के रक्तवीर जनसेवक फिरोज नवाब को मिथिला की धरती दरभंगा बिहार में राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में किया जाएगा सम्मान पूरे भारत वर्ष से आमंत्रित रक्तसेवियों के साथ रक्तवीर फिरोज नवाब आज तक स्वयं 43 बार रक्तदान कर मानव जीवन को सार्थक किया है और मानवता को जीवंत किया है
जैसा कि विदित हो कि बचेली नगर में हजारों लोगों को लिए निःशुल्क रक्तदान करवा कर जीवनदान देने में इनका नाम अग्रणी पंक्ति में है जनसेवक ने रक्तशिविर लगाकर रक्त दान दिया और इस तरह से समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाते हुए अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे है जैसा कि विदित हो कि बचेली नगर एक आदिवासी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और आदिवासियों के हित के लिए सदैव एक पैर में खड़े रहने वाले और युवाओं को रक्तदान के लिए हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए जनसेवक फिरोज नवाब को इस सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है यह आयोजन 11 जनवरी और 12 जनवरी 2025 को मिथिला की धरती दरभंगा में किया जाएगा
विदित हो कि पूरे भारत वर्ष से रक्तवीरो का सम्मान कर उन सभी का हौसला अफजाई किया जाएगा उसी कड़ी में बचेली के जनसेवक फिरोज नवाब को मानवता के हित में सेवा कार्य करने और रक्तदान के क्षेत्र में सेवा संकल्प संस्था के जरिए सेवा भाव के लिए राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जो कि दंतेवाड़ा जिला के लिए गौरव की बात है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *