नए साल के पहले दिन सोमनाथ महादेव, महावीर और वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब

नई दिल्ली: देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया है। नए साल के पहले दिन देश में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद मांग रहे हैं और अपने अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया हैं। नए साल के पहले दिन सुबह से ही गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर, पटना में महावीर मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सोमनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सोमनाथ महादेव मंदिर आए एक भक्त ने कहा, “2025 के पहले दिन मुझे सोमनाथ बाबा के मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला। यहां का वातावरण बहुत पवित्र है, और आज दर्शन करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश इसी तरह आगे बढ़ता रहे।”

वहीं, बिहार के पटना में नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “आचार्य कुणाल जी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है, और भविष्य में उन्हें इसके लिए याद किया जाएगा।” एक अन्य महिला श्रद्धालु ने आईएएनएस बात करते हुए कहा कि हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम दो साल से यहां आ रहे हैं। महिला ने आगे बताया कि हम चाहते हैं कि हमारी शुरुआत हर साल महावीर मंदिर से हो। एक और मंदिर में श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां प्रार्थना करने आएं ताकि साल 2025 हमारे अच्छे से बीते। जो भी मेरी मनोकामना हो वो पूरी हो।

महावीर मंदिर में आए एक और श्रद्धालु ने कहा कि मैं पहली बार यहां आया हूं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अन्य श्रद्धालु ने कहा कि हम मंदिर आएं हैं, भगवान सभी को सभी लोगों का, बिहार का और भारत का कल्याण रखे। सभी लोग आनंद से रहें। आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा होनी चाहिए। नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी के पवित्र धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद लेने और अपने जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना करने के लिए कटरा पहुंचे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *