अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अग्र अलंकरण समारोह में नवाजा गया महेंद्र अग्रवाल को-
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के सारंगढ़ शहर निवासी कर्मठ समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र अग्रवाल को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश की उर्जा नगरी भिलाई के अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अग्र अलंकरण समारोह के दौरान नवाजा गया, इस दौरान महेंद्र अग्रवाल को स्व. क्षीमा देवी मनोहर लाल अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार के अंतर्गत नेतराम अग्रवाल भिलाई द्वारा प्रायोजित महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक चेयरमैन प्रदीप मित्तल दिल्ली सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशाल मंच पर यह सम्मान प्रदान किया गया, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत 5 वर्षों से अग्र अलंकरण समारोह के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली अट्ठारह सामाजिक हस्तियों को सम्मानित किया जाता है, तथा इस वर्ष सारंगढ़ के महेंद्र अग्रवाल को दिए गए इस सम्मान पर जहां अग्रवाल बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
तो वहीं महेंद्र अग्रवाल ने भी इस अवसर पर कहा है कि उनके द्वारा निरंतर सारंगढ़ शहर सहित आसपास के लोगों के सहयोग से महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, तथा कोविड-19 कॉल के दौरान भी उनके द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लोगों को सहायता पहुंचाई गई, तथा वे निरंतर जन सेवा एवं जनकल्याण के लिए प्रयासरत रहते हैं,उल्लेखित हो कि महेंद्र अग्रवाल एक सक्रिय समाज सेवक के रूप में वर्षो से कार्य कर रहे हैं, तथा उनके जेष्ठ भ्राता नंदकिशोर केजरीवाल भी विगत कई दशकों से सारंगढ़ शहर में समाजसेवी, जन सेवक तथा व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, एवं इनका पूरा परिवार जन सेवा के प्रति समर्पित परिवार है,तथा महेंद्र अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सहित प्रदेश एवं अखिल भारतीय स्तर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं में भी सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, तथा वे सदैव शासकीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना एवं अपनी संस्था के माध्यम से अमूल्य योगदान प्रदान करते हैं, 14 नवंबर को महेंद्र अग्रवाल को भिलाई में मिले इस सम्मान पर जहां उनके जेष्ठ भ्राता नंदकिशोर केजरीवाल भी मौजूद थे तथा महेंद्र अग्रवाल ने अपने पूरे परिवार की ओर से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन तथा आयोजन समिति सहित अग्र ज्योति पुरस्कार के प्रायोजक परिवार के प्रति भी आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया है