कर्नल त्रिपाठी की शहादत नहीं होगी व्यर्थ,रायगढ़ के लाल है विप्लव- अजय रतेरिया चेयरमैन रामस्वरूप दास रतेरिया धर्मादा ट्रस्ट रायगढ़
सक्ति- रायगढ़ शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बहादुर लाडले सुपुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी,उनकी धर्मपत्नी अनुजा त्रिपाठी एवं उनके पुत्र अबीर त्रिपाठी आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर उनके वाहन पर किए गए हमले में शहीद हो गए तथा कर्नल बिप्लव त्रिपाठी की इस शहादत पर रायगढ़ शहर के रामस्वरूप दास रतेरिया धर्मदा ट्रस्ट के चेयरमैन अजय रतेरिया, सत्यप्रकाश बबलू रतेरिया एवं हरिओम रतेरिया ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है
कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं उनके परिवार की इस शहादत से पूरा रायगढ़ शहर अपितु छत्तीसगढ़ प्रदेश शोक संतप्त है, एवं रायगढ़ की इस धरती के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी की इस शहादत को भुलाया नहीं जा सकता एवं उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार की जान न्योछावर कर दी, तथा कर्नल बिप्लव त्रिपाठी रायगढ़ शहर के एक ऐसे सामाजिक परिवार के अंग हैं जिन्होंने इस शहर के लिए सदैव अपना योगदान दिया है, रामस्वरूप दास रतेरिया धर्मादा ट्रस्ट के चेयरमैन अजय रतेरिया ने अपने पूरे परिवार की ओर से गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदनाएं प्रेषित की है, तथा कर्नल बिप्लव त्रिपाठी की इस शहादत पर पूरा रायगढ़ आज शोक संतप्त है, एवं लोग उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं
नमन उनको कि जो इस देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं, है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गए हैं
कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी धर्मपत्नी तथा उनकी सुपुत्र की इस शहादत पर सादर विनम्र श्रद्धांजलि