छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

13 नवंबर को प्रथम दिवस उत्साह के साथ अग्रवाल बंधुओं ने करी सहभागिता, छत्तीसगढ़ प्रदेश की ऊर्जा नगरी भिलाई के खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में चल रहा समाज का महाकुंभ
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह का आगाज 13 नवंबर को सुबह 11:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश की उर्जा नगरी भिलाई के खुर्सीपार स्थिति अग्रसेन भवन में हुआ, इस दौरान सुबह 11:00 बजे आयोजित उद्घाटन सत्र में जहां दुर्ग क्षेत्र के सांसद एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अग्रवाल सेवा समिति खुर्सीपार भिलाई के आतिथ्य शाखा के सदस्यों ने भागीदारी करी तो वही उद्घाटन सत्र के दौरान भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन,अग्रसेन जी की आरती के साथ महाकुंभ का आगाज हुआ

तथा कार्यक्रम के दौरान आगंतुक सभी अतिथियों ने अग्रवाल समाज को सदैव दानवीर समाज के रूप में पूरी दुनिया में कार्य करने वाला समाज बताया तथा अग्रवाल समाज से ही प्रेरणा लेकर हमेशा अपने जीवन में कार्य करने की बात कही वही प्रथम दिवस 13 नवंबर को जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अग्रवाल बंधु तथा संगठन के पदाधिकारी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए तो सभी आगंतुकों का आतिथ्य शाखा की ओर से तिलक लगाकर एवं किट देकर अभिनंदन किया गया साथ ही इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर निर्मेश सिंघानिया की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका भी लोगों ने लाभ लिया एवं दोपहर समय  अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई के सभागार में खुले सत्र का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल बंधुओं ने समाज एवं संगठन को लेकर अपनी बातें रखी तथा देर शाम महिला अधिवेशन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन संपन्न हुआ जिसमें आतिथ्य शाखा के परिवार के बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति,नृत्य नाटिका तथा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसको सभी लोगों ने सराहा वहीं 14 नवंबर को सुबह से दीप प्रज्वलन के साथ ही अग्र अलंकरण समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों की 18 अग्र विभूतियों को भी उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा एवं भिलाई में चल रहे दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर जहां प्रदेश के अग्रवाल बंधुओं में उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल बंधु भिलाई पहुंचे हुए हैं,एवं अधिवेशन के दौरान जहां पत्रिका का भी विमोचन किया गया है तो वहीं पत्रिका के माध्यम से समाज की गतिविधियों को भी इसमें समाहित किया गया है साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रामदास, प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल,अग्रवाल सेवा समिति खुर्सीपार के संतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल चरोदा, मनोज अग्रवाल दुर्ग ,संजय अग्रवाल दुर्ग, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष  गंगा अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री डॉ अनीता अग्रवाल, अगर अलंकरण समिति के सह संयोजक पंकज अग्रवाल, डॉक्टर निर्मल कुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की युवा समिति के अध्यक्ष आशीष सेकसरिया, अग्रवाल सेवा समिति खुर्सीपार भिलाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी जुटे हुए हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *