वरिष्ठ नेता और एल्डरमेन पवन अग्रवाल के नाती (16 वर्ष) का अपहरण कर, अपहरणकर्ता बच्चे को कुछ ही दूरी पर छोड़कर भागे

कुम्हारी शुक्रवार की रात करीब 8 बजे विद्याज्योति स्कूल के पास से कुम्हारी कॉंग्रेस के वरिवाष्ठ नेता और एल्डरमेन पवन अग्रवाल के नाती सौम्या अग्रवाल (16 वर्ष) का अपहरण कर लिया गया । बाद में बच्चे को टोल प्लाजा के पास छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए। जहां से बच्चे ने एक पुलिस की खड़ी गाड़ी वाले से मोबाइल लेकर घरवालों को खवर किया। घटना के बारे में बच्चे ने बताया कि वो 8 बजे रात को टयूशन से लौट रहा था तभी विद्याज्योति स्कूल के पास एक सफेद रंग की टाटा मैजिक गाड़ी रुकी जिसमे से तीन लोग उतरे जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। उनमें से एक नए बच्चे के चेहरे पर स्प्रे मार दिया जिससे बच्चा कुछ समझ ही नही पाया इस बीच तीनो ने बच्चे को सायकल सहित उठाकर टाटा मैजिक में डाल दिया और लेकर चले गए लेकिन टोल प्लाजा के पास उन्होंने बच्चे को उतार दिया और फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के हाथ से चांदी का कड़ा निकाल लिया एवं मोबाइल एवं सायकल लेकर भाग गए। इस बीच बच्चे की हालत देख कर टोल प्लाजा के कुछ लोगों ने उसके आंखों में पानी डाला तब जाकर बच्चा व्यवस्थित हुआ। और फोन मांगकर घरवालों को फोनकर बुलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही देररात एल्डरमेन पवन अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल सहित तमाम जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी पुलिस ने तत्काल टोलप्लाज़ा पुलिस की टीम भेजी साथ ही एक टीम भिलाई से भी रवाना हुई है। संभवतः टोल प्लाजा के सीसी टीवी के कैमरे से फुटेज भी देखे जा सकते हैं फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *