शिवरीनारायण –– बिलासपुर केसरवानी महिला समाज कल्याण समिति के द्वारा आंवला नवमी का आयोजन शांति नगर में डॉ योगेश गुप्ता के निवास स्थान पर किया गया सर्वप्रथम आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की गई विश्व के कल्याण हेतु हवन किया गया व भजन गायें और सभी सदस्यों ने अपने घर से बनाए व्यंजनों(भोजन) का आनंद आंवला वृक्ष के नीचे लिया इस अवसर पर संरक्षक डॉ.नंदिनी गुप्ता, मनीषा केसरवानी, आभा केसरवानी, अध्यक्ष नीता केसरवानी, ज्ञानेश्वरी केसरवानी, शुभांगी गुप्ता, रंजना गुप्ता, आरती गुप्ता, रिचा केसरवानी, संगीता केसरवानी, सफलता केसरवानी, पिंकी केसरवानी, वंदना गुप्ता, सुमन गुप्ता, अपूर्वा गुप्ता, काव्या गुप्ता, डॉ योगेश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक केसरवानी, ओंकार केसरवानी, हेमंत केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, उपस्थित थे