रक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को साइबर अपराधी ने लगाया चूना

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रिटायर्ड रक्षा विभाग अधिकारी छेदी लाल पटेल से 9.53 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर यह धोखाधड़ी की। घटना की शिकायत पर सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदी लाल पटेल का खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की कलेक्ट्रेट शाखा में है। उनको 22 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.75 लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया। भरोसा दिलाने के लिए ठग ने एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक करते ही 22 और 24 नवंबर को उनके खाते से 80,064 रुपये निकाल लिए गए। 25 नवंबर को जब छेदी लाल को कार्ड स्टेटमेंट का संदेश मिला, तो उन्होंने तुरंत एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच का नंबर गूगल से ढूंढकर संपर्क करने की कोशिश की।

हालांकि, उसी शाम उसी नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉलर ने भरोसा दिलाया कि उनका पैसा वापस आ जाएगा और एक नया लिंक भेजकर इसे क्लिक करने को कहा। जैसे ही लिंक क्लिक किया गया, उनके खाते से 5 लाख और 3.73 लाख रुपये की रकम फिर ट्रांसफर हो गई। छेदी लाल ने 3 दिसंबर को सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक जालसाज का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *