प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, संसद में एक और गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. गांधी परिवार के तीन लोग संसद में दिखे गांधी परिवार के तीन लोग संसद में नजर आ रहे हैं. रायबरेली से जीतकर आए राहुल गांधी लोकसभा में जबकि सोनिया गांधी राज्यसभा में पहले से ही मौजूद हैं.

प्रियंका के लोकसभा में आने से गांधी परिवार के सांसदों की संख्या में एक और इजाफा हो गया. वायनाड के उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव ने 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.

प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी, 1972 को नई दिल्ली में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा की शुरुआत देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से हुई थी. लेकिन 1984 में इंदिरा गांधी की मौत के बाद पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी और सुरक्षा कारणों से दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से 1989 तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. प्रियंका ने 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. वहीं, 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ संडरलैंड, यूके से दूरस्थ शिक्षा के जरिए बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *