राजनांदगांव। एलबी नगर के केंद्रीय सहकारी बैंक में वृद्ध किसान से 14 हजार 500 रुपए की उठाईगिरी कर ली गई। घटना मंगलवार को दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि रामपुर निवासी 67 वर्षीय भग्तुराम पटेल ने बैंक में अपने खाते से 49 हजार रुपए निकाला। जिसे बैंक परिसर में ही गिनते बैठे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ नोट फटे होने की बात कही। आरोपी फटे नोट छांटने में मदद करने लगा था।