बड़े पारा बचेली स्कूल में बच्चों को ठंडी बचाव हेतु कपड़े वितरण किया गया ताकि वे रोज स्कूल आने के लिए जागरूक हो पाए उनको प्रोत्साहन देने के लिए किया गया, बच्चों को आगे स्कूल में इंटरेस्ट होने के लिए उसमें उन लोगों को पढ़ने में रुचि हो उसके लिए बीच-बीच में ऐसे कार्यक्रम हम जनप्रतिनिधियों को करते रहने की आवश्यकता है क्योंकि गांव के बच्चों को इतना ज्यादा पता नहीं होता है कि स्कूल में स्कूल में उनको चॉकलेट्स खाना मिठाई कपडे यह सब मिले और साथ में खेल खेल में पड़े तो उनका विकास बहुत और भी अच्छे तरीके से होगा इसी की रह में कदम उठाते हुए मुझे लगा की हम लोगों को ऐसे बीच-बीच में किसी भी स्कूल में बच्चों से मिलते रहना चाहिए उनको प्रोत्साहन देते रहना चाहिए इस कार्यक्रम में पत्रकार हरीश शर्मा किरण भदौरिया राजश्री मंडावीअरुणा टंडन लक्ष्मी पानी अरिहंत ओम प्रकाश जैन रागिनी दुबे प्रियंका उपस्थित रहे और आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री और पत्रकार हरीश शर्मा नेकहा बच्चो के प्रोत्साहन हेतु ग्रामीण स्कूलों मे जाकर मिल कर बच्चो साथ समय बिताना बेहतरीन पहल हैं.

किरण भदौरिया ने स्कूल के स्टाफ को धन्यवाद करते हुए कहा की हम आप आपके यहाँ के बच्चों को प्रोत्साहन हेतु आये हैं बच्चो से मिल कर उनके साथ कुछ समय बिताये बच्चो की गतिविधियां देख कर ही उनके स्वस्थ मानसिक विकास का अंदाजा लगाया जा सकता हैं इसलिए बच्चो से मिलते रहती हूँ और स्कुल के समस्त स्टाफ की प्रिंसिपल रेखा ध्रुव मैडम सहायक शिक्षिका अंकिता भदौरिया मालती मेडम सहित पुरे स्टाफ को धन्यवाद.