बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के अहमदाबाद कॉन्सर्ट से इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किया है. फोटोज में दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में कार्तिक दिलजीत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. एक फोटो में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. यहां दोनों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया है.
इस दौरान कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिल्म “भूल भुलैया 3” का गाना “हरे कृष्णा हरे राम” गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रही है, जिसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की तारीफ करते दिख रहे हैं. वीडियो में सिंगर कहते हैं कि ‘ये आर्टिस्ट अपने दम पर खड़ा हुआ है. मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं. कार्तिक आर्यन का इस बार तो मुकाबला वन साइडिड था. पूरा बॉलीवुड एक तरफ और कार्तिक आर्यन एक तरफ. बहुत बहुत मुबारकबाद.’
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट कब से कब तक
बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया. उनका अगला पड़ाव लखनऊ है, इसके बाद वह पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा.