एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल (Paresh Rawal) की तिकड़ी हमें हेरा फेरी की ही याद दिलाती है. हाल ही में इस तिकड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से लोगों ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिया है. इस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, अक्षय कुमार एचटी लीडरशिप समिट में आए थे. इस दौरान एक्टर से फिल्म ‘हेरा फेरी’ को लेकर सवाल किया गया. खिलाड़ी कुमार ने जवाब दिया, ‘हम इस वक्त सिर्फ स्वागत कर रहे हैं. संभव है कि निर्माता की चालाकी जल्द ही खत्म हो जाएगी. फिर वे फिर से हेराफेरी शुरू कर देंगे. एक्टर मजाक-मजाक में हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा- शायद हम इसे अगले साल शुरू कर सकते हैं.
फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे
फिल्म ‘हैरी फेरी’ के दो पार्ट आ चुके हैं. ऐसे में पिछले काफी समय से फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. इस फिल्म के दोनों पार्ट हिट हो चुके हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) आ सकते हैं. हालांकि अभी तक स्टार्स या फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है