बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरें जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार तलाक की चर्चा चलती रहती है. इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के फैंस एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want to Talk) का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. सामने आए प्रोमो में एक अहिल्या बामरू (Ahilya Bamroo) अभिषेक से शादी का मतलब पूछती नजर आ रही हैं. इस सवाल के जवाब में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने चुप्पी साध रखा है. उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं था.
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ये रिएक्शन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि अभिषेक बच्चन की इन्हीं हरकतों की वजह से उनकी शादी नहीं टिक पा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो अब भी अभिषेक बच्चन से सेकेंड चांस मांगने की बात कर रहे हैं.
22 नवंबर को फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want to Talk) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को सूजीत सरकार ने बनाया है. फिल्म में अहिल्या, अभिषेक बच्चन की बेटी बनी हैं. फिल्म के पहले प्रोमो में अहिल्या बेटी होने के नाते अभिषेक बच्चन से सवाल कर रही हैं. लोगों को इस वीडियो में अहिल्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी पसंद आ रही है.