टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर हुईं एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) जल्द ही मां बनने वाली हैं. टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. रूही चतुर्वेदी ने अपने पति के साथ बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी दी है. शेयर किए गए वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
कुंडली भाग्य की चार्लीन का ये प्रेग्नेंसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2019 में रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम सैयोल (Shivendra Om Sayol) से शादी किया था. वहीं, अब शादी के पांच साल बाद एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं. …
रूही चतुवेर्दी मां बन गईं
वीडियो में रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) गुलाबी मोनोकिनी पहन रखा है. इसमें दिख रहा है कि अपने पति शिव की ओर मुड़ते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसके बाद उनके पति ने एक्ट्रेस के बेबी बंप को किस करके एक्ट्रेस पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारा खूबसूरत परिवार थोड़ा बड़ा होने जा रहा है और आने वाले कई खूबसूरत पल हैं. 11:11. मेरे सबसे अच्छे दोस्त @shivendra_om_saainiyol को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
चार्लीन को बधाई देती है प्रीता
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही फैंस और दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दिया है. रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) को खुद भी प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही कुंडली भाग्य स्टार श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने बधाई देते हुए लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर जो मैंने आज इंटरनेट पर देखी है. वाह, मैंने पहले ही अनुमान लगा लिया… नए माता-पिता बनने जा रहे जोड़े को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. इसके अलावा आद्विक महाजन, शक्ति अरोड़ा, सुप्रिया शुक्ला, मानसी श्रीवास्तव, सेहबान अजीम और पूजा बनर्जी ने भी एक्ट्रेस को मां बनने पर बधाई दी है.