तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर गैंगस्टर अमन साव को कोर्ट में किया पेश

रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने पीआरए बिल्डिंग शूट आउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अमन साव को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अपने इलाके में हुए शूट आउट को लेकर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद पुनः आज सीजेएम की अदालत में पेश किया। इस मामले में पहले ही ,18 आरोपी जेल में बंद हैं। बता दें कि गैंगस्टर अमन साव ने ही पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर के ऊपर फायरिंग करने की हरियाणा के शूटर को सुपारी दिया था।

उसी के कहने पर शूटर रायपुर आए और रेकी करने के बाद वारदात की। अब तक की पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि रायपुर जेल में 2022 में बंद अमन के गुर्गों ने यहां अपना लोकल नेटवर्क बना लिया है। उन्होंने रायपुर के कुछ बदमाशों को गैंग में शामिल किया है। यहां के लोकल नेटवर्क ने ही पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर की रेकी कर वीडियो-फोटो अमन गैंग के गुर्गों को भेजा था। उसी के बाद शूटरों ने घटना को अंजाम दिया।

40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन साव को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर 14 अक्टूबर को रायपुर लेकर आई थी। कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग केस में अमन साव मुख्य आरोपी है। 13 जुलाई को अमन के गुर्गों ने फायरिंग की थी। इस गोलीकांड में अमन साव के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया था। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में PRA कंस्ट्रक्शन नाम से ऑफिस है जहां फायरिंग हुई थी। इसके बाद से अमन को रायपुर लाने की तैयारी चल रही थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *