बता दें कि दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तब से वह लगातार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक के बाद एक वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं. कभी एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान डांस करती नजर आती थीं, तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आईं. इतना ही नहीं, दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने प्रेग्नेंसी के दौरान नींद की समस्या को लेकर एक मजेदार रील भी शेयर किया है.
2015 में हुई शादी
21 फरवरी 2015 को दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने बिजनेसमैन नीरज खेमका (Neeraj Khemka) से शादी किया था. दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक सात फेरे लिए थे. वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘दिल मिल गए’ से की थी. इसके बाद वह ‘गीत’, ‘मधुबाला’, ‘मिशन सपने’, ‘एक था राजा और एक थी रानी’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे शोज में नजर आईं थीं. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सीरियल ‘मधुबाला’ से मिली.
मशहूर हस्तियों को आया पसंद
बता दें कि दृष्टि धामी की पोस्ट पर करण ठक्कर ने कमेंट किया- ‘बधाई हो.’ अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) ने लिखा- ‘लिटिल एंजल का स्वागत है.’ नये माता-पिता को बधाई. इसके अलावा रुबिना दिलैक, दिशा परमार और मौनी रॉय ने बधाई दी और हार्ट आइकन भी शेयर किया.