रायगढ़। रायगढ़ में दिवाली से पहले बिजली विभाग ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में बुधवार को दो अलग-अलग समय पर 6 घंटे बिजली कटौती होगी। सुबह साढ़े तीन घंटे और दोपहर में ढाई घंटे बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, आवश्यक मेंटेनेंस कार्य, रखरखाव और जरूरी सुधार काम के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कोतरा रोड सब स्टेशन पर काम चलेगा। इससे कई प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी। इसके अलावा मेंटेनेंस के लिए 33/11 केवी मंगलू डीपा सब स्टेशन के सभी 11 केवी फीडर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, त्यौहारी सीजन आ गया है। आने वाले दिनों में दीपावली त्यौहार है, तो 4-5 दिन पहले से शहर में रौनक देखने को मिलती है। बिजली का लोड बढ़ जाता है। इसे देखते हुए दीपावली में लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए पहले से सब स्टेशन में मेंटेनेंस काम कराया जा रहा है।