भारी बारिश के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने 9 जिलों में 2 दिनों का अवकाश किया घोषित

चेन्नई। दक्षिणी राज्यों में जारी भारी बारिश से लोगों का जनजीवन दिन-ब दिन मुश्किल होते जा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु में पड़ा है। विशेष रूप से तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में तो लोगों को बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 24 घंटों के अंदर तमिलनाडु की इलाकों में भारी बारिश हुई है। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में विगत 24 घंटों में हुई भारी बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
ज्ञात हो कि तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर नौ जिलों-चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयिलादुथुराई में 10 और 11 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ज्ञात हो कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन जिलों में आज बुधवार 10 नवंबर और कल गुरुवार 11 गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कल 9 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर आज 10 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न इलाकों जैसे नागपट्टिनम में 310 मिलीमीटर, कराईकल में 287 मिलीमीटर, अतिरामपट्टिनम में 129 मिलीमीटर, कुड्डालोर में 98 मिलीमीटर, पांडिचेरी में 95 मिलीमीटर, तिरुचिरापल्ली में 54 मिलीमीटर, चेन्नई में 18 मिलीमीटर और टोंडी में 17 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *