हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, थाईलैंड की लड़कियों को देखकर दंग रह गई पुलिस

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे दो हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यहां से थाईलैंड की दो लड़कियों के साथ नौ महिलाओं को रिहा कराया गया है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिले के कपूरबावड़ी और चितलसर थाने में बीएनएस की धारा 143 और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तरमाले ने बताया कि एक मॉल के अंदर सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मंगलवार को उस जगह पर छापा मारा, जहां पर देहव्यापार चल रहा था. इस धंधे को चलाने वाली 2 महिलाओं समेत 4 लोगों के खिलाफ कपूरबावड़ी थाने में केस दर्ज की किया गया. यहां से बचाई गई महिलाएं, कर्मचारी के तौर पर काम करती थीं, उनसे जबरन धंधा कराया जाता था.

इस एफआईआर में स्पा मालिक सुधांशु कुमार सिंह, कर्मचारी राहुल गायकवाड़ (19), स्पा चलाने वाली एक महिला और एक अन्य 26 वर्षीय महिला का नाम शामिल है. राहुल गायकवाड़ और 26 वर्षीय महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है. दूसरे मामले में, पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ की एक टीम ने बुधवार को चितलसर-मनपाड़ा इलाके में स्थित एक होटल पर छापा मारा. यहां सेक्स रैकेट में शामिल थाईलैंड की दो महिलाओं को बचाया गया, जबकि थाईलैंड की ही एक 38 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया, जो सेक्स रैकेट चलाती थी. वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि गिरफ्तारी करने से पहले पुलिस ने पहले एक फर्जी ग्राहक भेजा था. थाईलैंड की महिलाओं से जुड़े इसी तरह के रैकेट मुंबई, लोनावाला और गोवा समेत अन्य जगहों पर चल रहे हैं. 2 थाई महिलाओं को रेस्क्यू होम भेजा गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *