रायपुर। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के मां महागौरी स्वरूप व नवमी को मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा का विधान है। इस साल नवरात्रि में चतुर्थी तिथि का क्षय और नवमी तिथि की वृद्धि होने के कारण लोगों में अष्टमी व नवमी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है।
सीएम साय का ट्वीट –
।। जय माँ अंगारमोती ।।
पवित्र शारदीय नवरात्र के सप्तम दिवस पर आइए दर्शन करें, धमतरी जिले में स्थित माँ अंगारमोती के… माँ अंगारमोती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।
।। जय माँ अंगारमोती ।।
पवित्र शारदीय नवरात्र के सप्तम दिवस पर आइए दर्शन करें, धमतरी जिले में स्थित माँ अंगारमोती के…
माँ अंगारमोती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।#Navratri2024 pic.twitter.com/St5ulkVCKL
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 9, 2024