भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की बात करने के बाद विवाद बढ़ गया है. कंगना ने इस मुद्दे पर खेद व्यक्त किया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर तीखा जवाब दिया है. उन्होंने PM नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 700 किसानों की मौत के बाद भी BJP का मन नहीं भरा.
राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार की नीति तय कौन कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी BJP वालों का मन नहीं भरा. INDIA अलायंस हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देगा. किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.