रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी रायपुर के कला केंद्र में पहुंचे। वित्तमंत्री चौधरी और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कला केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर तबला बजाकर संगत किए। वित्त मंत्री चौधरी ने कला केंद्र के बच्चों के साथ बातचीत की और कला केंद्र में में प्रशिक्षणार्थियों के गाने को सुनकर प्रशंसा की। वित्त मंत्री चौधरी ने कला केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने कला केंद्र की सरहाना करते हुए कहा कि भविष्य में कला एक अच्छा कैरियर के रूप में अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला केंद्र बच्चे और युवाओं के कला प्रतिभा को उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मंच से बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा।
मंत्री ओपी चौधरी का नया अंदाज, बजाया तबला pic.twitter.com/MDLeJypCWb
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) September 26, 2024