नई दिल्ली . दिल्ली के शकरपुर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा के बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरे मिले हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मकान मालिक के लड़के ने छात्रा के गांव जाने पर उसके फ्लोर पर कैमरे लगा दिए थे.
कुछ दिन पहले छात्रा को अपने Whatsapp में कुछ गड़बड़ होने का अहसास हुआ. चेक करने पर पता चला कि व्हाट्सऐप को अज्ञात लैपटॉप पर Login देखकर युवती को शक हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी. शकरपुर थाना पुलिस ने दोनों कैमरे जब्त कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है.
शकरपुर थाना पुलिस को पीड़िता ने दी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके Whatsapp में कुछ तकनीकी दिक्कतें हुई. यह बात उसने अपने दोस्तों को बताई और इसे ठीक करने में मदद मांगी. उसके दोस्त ने बताया कि उसका व्हाट्सऐप किसी दूसरे के डिवाइस (मोबाइल/ लैपटॉप) पर लॉगइन है. पीड़िता ने तुरंत लॉगआउट किया और शक होने पर अपने कमरे की तलाशी ली. उसने बाथरूम के होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया. मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवती के कमरे की तलाशी ली तो बेडरूम में भी एक बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर दिल्ली से बाहर जाने पर मकान मालिक के बेटे करण को अपने फ्लैट की चाबी देकर जाती थी. उसी दौरान दोनों जगहों पर इसने कैमरा लगाया होगा. पुलिस ने करण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि युवती 3 माह के लिए गांव गई थी. इस दौरान चाबी उसके पास थी. इसी का फायदा उठाकर उसने 3 स्पाई कैमरे खरीदे, जिनमें से 1 लड़की के बेडरूम और 1 बाथरूम में लगा दिया.
आरोपी ने बताया कि इंस्टॉल किए गए कैमरे Online ऑपरेट नहीं होते थे. इनमें मेमोरी कॉर्ड लगा था. इसलिए वीडियो स्टोर करने के लिए वह इलेक्ट्रिकल रिपेयर आदि के नाम पर लड़की से चाबी मांग लेता था, ताकि वह मेमोरी कार्ड से वीडियो लैपटॉप में ट्रांसफर कर सके. उसने युवती का Whatsapp अकाउंट अपने लैपटॉप में Logine कर लिया था.