स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, पांच दरिंदों ने गैंगरेप किया

रांची: खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में रांची-चाईबासा एनएच-75 के किनारे एदेलटोला के पास स्कूल से घर लौट रही नाबालिग आदिवासी छात्रा से पांच दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल ही घर लौट रही थी। वहां घात लगाए 10 दरिंदे छात्रा को जबरन सड़क के किनारे झाड़ियों में उठाकर ले गए। वहां पांच दरिंदों ने दुष्कर्म किया।

जबकि अन्य पांच वहीं खड़े रहे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के दौरान वह बेहोश हो गई थी, होश आने पर खुद को नग्न पाया। फिर किसी तरह घर पहुंच कर माता-पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। शुक्रवार को 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा।

जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक और थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा की अगुवाई में छापेमारी की गई। पुलिस द्वारा आम नागरिकों से भी घटना में संलिप्त युवकों की पहचान करने में सहयोग की अपील की गई है। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना में संलिप्त युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *