एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) का ऐलान कुछ समय पहले ही हुआ है. वहीं, अब शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इस समय कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है. बॉलीवुड अगले 2 सालों में कई फिल्में लेकर आने वाला है.
बता दें कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन तीनों को एक साथ देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. ये तस्वीर साल 2026 में आने वाली है. रणबीर कपूर फिल्म ‘रामायण’ के पार्ट 1 और 2 पर काम कर रहे हैं. वहीं, इस साल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जिगरा आ रही है.
लव एंड वॉर कब रिलीज होगी?
कुछ समय पहले संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा हुई थी. हाल ही में खुलासा हुआ था कि फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी. मेकर्स ने ये तारीख बहुत सोच समझकर चुनी है. फिल्म की रिलीज के वक्त कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में छुट्टी का माहौल होगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा फिल्म को मिलेगा. आगामी त्योहार हैं- रमजान, राम नवमी और गुड़ी पड़वा है. उनके मुताबिक ये फिल्म रिलीज करने का सही वक्त है. फिल्म को लेकर कई बड़े अपडेट्स आते रहते हैं.
बता दें कि यह एक ट्राएंगल फिल्म होगी. यह युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो शीर्षक से ही स्पष्ट था. मेकर्स इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं. इसकी पूरी शूटिंग भव्य सेट पर की जाएगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर नेगेटिव शेड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अपनी भव्यता के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) नजर आएंगे.
बता दें कि कुछ समय पहले ही संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को स्पॉट किया गया था. इसके बाद पता चला कि डायरेक्टर उनके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उनके बाद आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी टीम में शामिल होंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होगी.