पेंशन वितरण को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, CM साय सख्त

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सीएम ने निर्देशित किया कि समाज के सर्वाधिक वंचित तबके के जीवनयापन का आधार पेंशन है। पेंशन वितरण को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समय पर जरूरतमंदों को पेंशन मिले, दिव्यांगों के लिए विशेष विद्यालय और अस्पताल के लिए अगले 6 महीनों में तैयार हो कार्ययोजना, नशा मुक्ति आज राष्ट्रीय समस्या, प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति केंद्र की हो स्थापना। नशा मुक्ति संकल्प के साथ विशेष अभियान चलाएं जाएं ।

मुख्यमंत्री ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, भूमिहीन परिवारों को जाति प्रमाण पत्र मिलने में न हो परेशानी, प्राथमिकता के साथ बनाया जाए प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ने कहा मेरा व्यक्तिगत अनुभव, हमें समझनी होगी भूमिहीन परिवारों की पीड़ा, मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को 15 दिनों के भीतर स्वेच्छानुदान की राशि स्वीकृत करने के दिए निर्देश, जन्म, जाति, निवास, आय और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज सुगमता के साथ बने, इस दिशा में हो काम।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को गोदाम निर्माण को लेकर निर्देश दिए और कहा, गोदाम निर्माण के लंबित कार्य समय पर पूर्ण हो जाएं , पैक्स में माइक्रो एटीएम के माध्यम से ही हो धान उपार्जन का भुगतान, पैक्स में कंप्यूटरीकरण का काम जल्द पूर्ण करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *