Shah Rukh Khan ने बदला अपना लुक, लंबे बालों को कटवाने के बाद लग रहे और भी जवान

एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बूरी खबर सामने आई है. किंग खान ने हाल ही में अपने लंबे बालों को कटवा दिया है और शॉर्ट हेयर में उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आईफा 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ब्लैक कलर की कैप और ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने लंबे बालों को कटवाकर पहले की तरह शॉर्ट हेयर लुक में वापस आ गए हैं. उनका ये नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इस लुक में वो पहले से भी ज्यादा ‘जवान’ लग रहे हैं. एक्टर ने लंबे वक्त से लॉग हेयर लुक में थे, यहां तक कि स्विटजरलैंड भी हाल ही में इसी हेयरस्टाइल में पहुंचे थे. लेकिन अब लंबे बालों को कटवाने के बाद किंग खान का ये नया लुक तेजी से वायरल हो गया है.

करण जौहर संग आईफा करेंगे होस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख खान फिर से बतौर होस्ट ‘आईफा 2024’ में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनका साथ देने के लिए करण जौहर वहां रहेंगे. मुंबई में ‘आईफा 2024’ का एक इवेंट हुआ, जिसमें इस बात का ऐलान भी हो सकता है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहले भी कई अवॉर्ड शो को होस्ट कर चुके हैं. इससे पहले वो रणबीर कपूर और सैफ अली खान के साथ भी कई अवॉर्ड शो होस्ट कर चुके हैं.

आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्मों में ‘किंग’ है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं, जिसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *