चिल्फी हाइट्स रेसिडेंशनल कॉलोनी में गणेश जी की स्थापना की गई, यह इस कॉलोनी में 8वा वर्ष है जब सभी रहवासी परिवार के साथ गणेशोत्सव का कार्यक्रम करते है।
चिल्फी हाइट्स गणेशोत्सव समिति, भावना नगर के प्रमुख सुनील अग्रवाल ने बताया कि कालोनी में गणेशोत्सव के 10 दिन पुरी कॉलोनी के रहवासी परिवार के साथ उत्सव में शामिल रहते है।
प्रत्येक दिन महिला समिती द्वारा बच्चे व बड़ो के लिए विविध प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित करती है।
गणेशोत्सव समिति में लोचन पांडे, दिनेश, विनोद राखुँडे, आशुतोष, रोहित, ममता सिन्हा, दिव्या मिश्रा, शिल्पा राखुँडे, अंजलि द्विवेदी, बबीता खोला आधी का विशेष योगदान रहता है
