बहराइच. भेड़ियों के आतंक के बीच एक और भेड़िया पकड़ा गया है. इस भेड़िए के पकड़े जाने के पहले 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग की टीम को एक आदमखोर भेड़िए को पकड़ने में सफलता मिली. कुछ दिन पहले भेड़िया ने एक बच्चे को मार में दिया था. हालांकि अब भी एक भेड़िया पकड़ से बाहर है.
बता दें की महसी तहसील क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांव में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. भेड़ियों के हमले से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 43 लोग घायल हो चुके हैं. वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों पकड़ा है. फिलहाल वन विभाग की टीम वीडियो को लेकर बहराइच कार्यालय पहुंच रही है.
हरदी क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत के बीच ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. पुलिस, वन विभाग व राजस्व की 100 से अधिक टीमें भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हैं. हमले से बचने के लिए जागरूक ग्रामीण छत पर लेटने लगे तो भेड़ियों ने भी पैंतरा बदल लिया है.